जमशेदपुर, सितम्बर 25 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर एक तरफ स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर सफाई और जागरूकता अभियान शुरू है। दूसरी ओर आरपीएफ के जवान रेलवे प्रावधान के खिलाफ स्टेशन और ट्रेनों में खाद्य सामग्री बेचने वाले अवैध हॉकर को पकड़ने में जुटी है। सूचना के अनुसार बुधवार और गुरुवार सुबह आरपीएफ ने लोकल ट्रेनों से चार अवैध हॉकर को पकड़ा जबकि लोकल ट्रेनों के महिला और दिव्यांग बोगी में चढ़ने वाले 13 पुरुष और सामान यात्रियों को पकड़ा है। इसके अलावा स्टेशन पर लाइन पार करने के आरोप में दो युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए। आरपीएफ ने सभी को रेलवे अदालत में पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...