जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने पूर्वी सिंहभूम में दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण एवं सुधार कार्यों के लिए परामर्शदाता एजेंसियों से निविदा आमंत्रित की है। पहली परियोजना के तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन से गोलपहाड़ी चौक तक 1.5 किमी लंबे फ्लाईओवर के निर्माण तथा मौजूदा सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए व्यवहार्यता अध्ययन (फीजिबिलिटी स्टडी) और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु परामर्श सेवाएं ली जाएंगी। दूसरी परियोजना में टाटानगर रेलवे स्टेशन से सुंदरनगर डिवाइडर आरसीडी रोड होते हुए करनडीह तक सड़क के चौड़ीकरण और मजबूती के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु परामर्शदाता चयन किया जाएगा। दोनों ही परियोजनाएं शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और प्रमुख मार्गों की क्षमता बढ़ाने ...