जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने मंगलवार देर शाम तक 11 लोगों को रेलवे प्रावधान उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें अवैध हॉकर और महिला बोगी पर चढ़ने वाले पुरुष तथा दिव्यांग बोगी में यात्रा करने वाले सामान्य लोग शामिल है। जानकारी के अनुसार आरपीएफ के हत्थे चढ़े यात्री एवं अवैध हॉकर के खिलाफ पोस्ट में रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है, लेकिन वे सभी जुर्माना देकर छूट गए। आरपीएफ ने सभी को रेलवे अदालत में पेश होकर जमानत कराने का सुझाव दिया अन्यथा फिर से कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि, स्टेशन सुरक्षा और स्वच्छता योजना से आरपीएफ लगातार स्टेशन और ट्रेनों में जांच अभियान चला रही है। जिससे कई बार किन्नर और ऑटो चालक को भी पकड़ कर जुर्माना वसूल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...