भागलपुर, मई 15 -- नवगछिया ।निज संवाददाता। नवगछिया रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी पर चढ़ने के बाद किशोर के लापता होने को लेकर नवगछिया रेल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर सुधा स्टोर संचालक बेगूसराय जिला निवासी चंदन कुमार के 14 वर्ष का पुत्र अपने घर बरौनी जाने के लिए 23 अप्रैल को सवारी गाड़ी पर चढा था लेकिन वह बरौनी नहीं पहुंचा। जिसको लेकर के चंदन कुमार ने नवगछिया जीआरपी थाना में आवेदन दिया गया। जीआरपी थाना अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि मामले कि मामला दर्ज कर लिया है। कई बिंदुओं पर हम लोग किशोर का मोबाइल लोकेशन और सीसी फुटेज जांच की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...