जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- स्टेशन गेट पर दो चार पहिया वाहनों की आवाजाही सामान्य रखने के लिए टाटानगर आरपीएफ जवानों की जांच और धरपकड़ अभियान जारी है। गुरुवार शाम भी कई ऑटो चालक स्टेशन के इन-आउट गेट से धराए हैं। आरपीएफ के अनुसार, स्टेशन के दोनों गेट पर चालक इधर-उधर ऑटो खड़ी कर देते हैं, जिससे अन्य यात्रियों के वाहनों को आवागमन में दिक्कत होती है। सूचना के अनुसार, स्टेशन आउट गेट पर ऑटो खड़ी रहने के कारण कईयों ने डीआरएम से शिकायत कर चुके हैं। इससे आरपीएफ सख्ती बरतने लगी, जिससे ऑटो चालकों में हड़कंप मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...