जमशेदपुर, अगस्त 31 -- जमशेदपुर। टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने औचक जांच अभियान के तहत ट्रेनों के महिला व दिव्यांग बोगी से करीब डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ा। जांच के दौरान आरपीएफ ने छह अवैध हॉकर को पकड़कर रेलवे अदालत में पेश किया था, जहां से रेलवे प्रावधान के खिलाफ यात्रा करने और अवैध रूप से खानपान सामग्री बेचने वाले जुर्माना देकर रिहा हुए हैं। इसके अलावा लाइन पार करने वाले और गेट पर बैठकर यात्रा करने वाले भी आरपीएफ के हत्थे चढ़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...