कोडरमा, मार्च 3 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। आरपीएफ कोडरमा रविवार को स्टेशन के प्लेटफार्म गश्ती के दौरान अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में चंदन कुमार(29 वर्ष, पिता कृष्णा चौधरी, सा. कपरसड़ी, थाना नालंदा,बिहार)व कुमार गौरव(26 वर्ष, पिता जवाहर प्रसाद, सा. असथामा, थाना-अस्थावा, जिला- नालंदाबिहार) के नाम शामिल हैं। इस संबंध में कोडरमा आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरपीएफ द्वारा स्टेशन के प्लेटफार्म गश्ती के दौरान दिल्ली इंड साईड स्थित अंतिम यात्री शेड के पास पहुंचने पर दो व्यक्तियों को बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया। संदेह होने पर उनके बैग को खोलकर चेक किया गया तो उसमें रखा हुआ 750 एमएल के तीन इंपीरियल ब्लू विस्की,375 एमएल के एक मास्टर बेलेंडर सिग्लेचर विस्की, 750 एमएल के दो रॉयल स्टेग व...