जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल एसपी अजीत कुमार और चक्रधरपुर मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी की गुरुवार को बैठक हुई। इस दौरान स्टेशन पर लगातार औचक जांच अभियान चलाने, डॉग स्क्वॉयड के माध्यम से विस्फोटक व नशीला पदार्थ की जांच कराने, ट्रेनों और पार्सल समेत अन्य स्थानों पर सुरक्षा के तहत तालमेल कर जवानों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे से प्लेटफार्म, टिकट केंद्र और पार्किंग में संदिग्ध पर नजर रखने के साथ सूचना की किसी भी घटना की तत्काल आदान-प्रदान पर जोर दिया गया। टाटानगर की रेल एसपी ने बुधवार रात अचानक स्टेशन पहुंचकर औचक जांच अभियान चलाया था। इससे थाना व प्लेटफॉर्म ड्यूटी के जवानों और पदाधिकारियों में अफरातफरी मची थी। हालांकि, रेल एसपी को जांच में खराबी नहीं मिली। इधर, रेल एसपी थाना प्र...