जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- चक्रधरपुर रेल मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी ने शुक्रवार को टाटानगर आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों को यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा ड्यूटी में पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया। इस दौरान जवानों से उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। सीनियर कमांडेंट ने टाटानगर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए पोस्ट प्रभारी को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने और वारंटियों को पकड़कर जेल भेजने का आदेश दिया। मालूम हो कि टाटानगर स्टेशन के दोनों गेट पर लगे लगेज स्कैनर मशीन और ग्रेटफ्रेम मेटल डिटेक्टर खराब पड़े हैं, जिससे जांच व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए जवानों को प्लेटफॉर्म पर विशेष सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए ह...