देवघर, अप्रैल 24 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। उमस भरी गर्मी में स्टेशन समेत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। रेल यात्री पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी अपने साथ लेकर जाएं, वरना आप रेलवे स्टेशन पर बिकने वाले दूषित पानी को पीकर बीमार पड़ सकते हैं। क्योंकि मधुपुर स्टेशन समेत रेल मार्ग पर चलने वाली प्राय: सभी ट्रेनों में नकली ब्रांड का पानी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है‌। बताया जाता है कि ट्रेन में लोकल ब्रांड का पानी सप्लाई मधुपुर स्टेशन से हो रहा है। स्टेशन के आस-पास कई स्टॉकिस्ट की दुकानें खुल गई है। ये लोग वेंडर के माध्यम से पानी ट्रेन में बिक्री करवाते हैं। साथ ही नकली कोल्ड ड्रिंक्स भी बेच रहे हैं। रेल सुत्रों का कहना है कि स्थानीय रेल प्रशासन की मिली भगत से यह कारोबार हो रहा है। वेंडर नकली पानी व कोल्ड ड्रिंक्स ...