भागलपुर, नवम्बर 21 -- बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और कहलगांव स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य बद्री प्रसाद मंडल ने भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर रेल प्रशासन को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांगों में प्लेटफॉर्म संख्या दो की ओर टिकट काउंटर और पार्किंग सुविधा विकसित करने, प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर यात्री शेड का निर्माण कराए जाने, यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित सीढ़ी लगाने, प्रमुख ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने, कहलगांव स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किए जाने आदि की मांग शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...