धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद। धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर से चोरी के दो मोबाइल के साथ आरपीएफ ने बुधवार को पूर्वी टुंडी लटानी के शरीफ को गिरफ्तार किया। उत्तरी छोर पर लगेज स्कैनर के पास से उसे पकड़ कर रेल पुलिस को सौंप दिया गया। पूछताछ में शरीफ ने कबूला कि उसने रांची-गोड्डा एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी और बुकिंग काउंटर के पास सो रहे यात्री से मोबाइल चुराया था। रांची-गोड्डा एक्सप्रेस से चोरी मोबाइल प्रदीप किंडो और स्टेशन के पोर्टिको से चोरी मोबाइल गिरिडीह के सरिया के पूर्णीडीह निवासी दिलीप हेम्ब्रम का था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...