भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर रेलवे जंक्शन और उसके आसपास के इलाकों का शनिवार को डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने जायजा लिया। मालदा रेल डिविजन के एसईआर एनएचएम प्रदीप दास शनिवार को भागलपुर पहुंचे थे। और उन्होंने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी मेयर और ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह मौजूद थे। डिप्टी मेयर ने बताया कि रेलवे के अफसर के साथ निरीक्षण के दौरान स्टेशन के आसपास की व्यवस्था, स्टेशन के समीन निगम क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों का कब्जा, आसामजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अव्यवस्था आदि की जानकारी ली। रेलवे व पुलिस पदाधिकारियों के साथ इन इलाकों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए उठाए जाने वाले कदम में नगर निगम द्वारा सहयोग किए जाने का भी आश्व...