जमशेदपुर, अगस्त 5 -- टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत स्टेशन के पास स्थित डेढ़ सौ से अधिक लीजधारी दुकानों को हटाया जाएगा। चक्रधरपुर मंडल से यह आदेश हुआ है। टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग जल्द ही गुदड़ी बाजार की दुकानों को नोटिस देकर जमीन खाली कराने की प्रक्रिया शुरू करेगा। हालांकि, दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम ने एक कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट किया है कि लीजधारियों को सुविधा के अनुसार फिर से दुकानें आवंटित की जाएंगी। स्टेशन विस्तारीकरण योजना के तहत रेलवे के तीन दर्जन से अधिक क्वार्टर, रेलवे और यूनियन कार्यालय, तथा ट्रैफिक कॉलोनी मार्ग स्थित कुछ क्वार्टर भी टूट सकते हैं। स्टेशन क्षेत्र के पुनर्विकास के बाद पार्किंग स्थल भी बदलेगा। वहीं, जुगसलाई स्टेशन से खासमहल रोड तक के मार्गों में भी बदलाव किए जाएंगे। स्टेशन के आसपास से अवैध कब्जों के...