मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना के स्टेशन रोड स्थित एक दवा दुकान में सिपाही परीक्षा भर्ती देने आए यूपी के अभ्यर्थी का मोबाइल चोरी हो गया। पीड़ित मिथिलेश तिवारी यूपी के महाराजगंज निवासी है। उसने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह परीक्षा देने मुजफ्फरपुर आया था। जंक्शन पर वह ट्रेन से उतरा था। इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी। वह दवा खरीदने के लिए दवा दुकान गया। इसी दौरान उसका मोबाइल चोरी हो गया। नगर पुलिस पुलिस ने कहा कि मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...