कोडरमा, अप्रैल 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से बुधवार को एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत स्टेशन रोड से की गई, जो महाराणा प्रताप चौक तक चला। इस दौरान नगर परिषद, अंचल प्रशासन और सफाई विभाग भी शामिल थे। अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी दो दर्जन से अधिक बाइक का चोक जब्त कर उन्हें नगर परिषद कार्यालय भेजा गया। अब वाहन मालिकों को जुर्माना भरने के बाद ही अपने वाहन वापस मिलेंगे। पांच टोटो को जब्त कर भेजा गया थाना जहां-तहां अनियमित तरीके से खड़े टोटो चालकों पर भी कड़ी कार्रवाई हुई। पांच टोटो को जप्त कर स्थानीय थाना भेजा गया, प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हो...