बक्सर, अगस्त 30 -- निर्माण जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर हटाने का कार्य शुरू किया गया सड़क की मरम्मत कर रही कंपनी पर दबाव बनाया गया था डुमरांव, निज संवादाता। चार दिनों से रोड पर पड़े मलबे से नगरवासियों को काफी परेशानी हो रही थी। इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए विधायक व प्रशासन की पहल पर रोड कटिंग का मलबा शनिवार से जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर हटाने का कार्य शुरू किया गया। बता दें कि, एनएच-120 की सड़क शहर के बीचो-बीच से गुजरती है। जर्जर रोड का निर्माण करने के लिए पहले सड़क को तोड़ा गया है। सड़क तोड़ने के बाद उसका मलबा हटाया नहीं गया था। जिसके चलते आमजनों सहित वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। जिससे नागरिकों सहित आसपास के क्षेत्रीय लोग अविलंब मलबा हटाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए सड़क की मरम्मत कर रही कंपनी पर दबाव बनाया गया। ज...