कोडरमा, नवम्बर 8 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर परिषद झुमरी तिलैया की ओर से एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में शनिवार को शहर के स्टेशन रोड से झंडा तक सड़क पर लगने वाले ठेला चालकों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 10 लोगों से एक-एक हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ हीं दोबारा सड़क पर ठेला लगाने पर जब्त करने का चेतावनी दी गई। इस संबंध में नगर परिषद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड और डॉक्टर गली के पास ठेले के कारण लगने वाली जाम से आए दिन लोगों को परेशानी होती है। कुछ दिन पूर्व भी डॉक्टर गली के पास एक मरीज को इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ता नहीं दिये जाने के कारण विवाद हो गया था। इसको लेकर डीसी से शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद आज शनिवार को यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे ठेलेवालों को उक्त रास्ते में ठेला नहीं लगान...