मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन रोड में सोमवार रात चोरी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद हल्की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल, नगर थाने पर रखकर उससे पूछताछ की जा रही है। वह करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि वह मोतीझील स्थित एक हॉल में सिनेमा देखने गया था। वहां से वह पैदल स्टेशन पर जा रहा था। इसी बीच शक होने पर कुछ लोगों ने चोर-चोर का हल्ला कर उसे खदेड़ने लगे। भागने के क्रम में वह गिर गया। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक के नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...