छपरा, मई 10 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार स्टेशन रोड से अतिक्रमण को शनिवार को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने का अभियान का नेतृत्व सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी कर रहे थे। भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। स्टेशन रोड में ठेला लगाकर फल बेचने वाले और खाने-पीने का सामान बेचने वाले करीब आधा दर्जन दुकानदारों को एसडीओ ने थाना भेज दिया वहां नगर निगम के द्वारा फाइन काटा गया। मालूम हो कि स्टेशन रोड के दोनों साइड में दुकान लगाए जाने की वजह से आम से लेकर खास लोग परेशान होते हैं और कई लोगों की ट्रेन भी छूट जाती है। लोगों की शिकायत रहती है कि इस पर प्रशासन की ओर से कभी कभार कार्रवाई की जाती है। अगर नियमित अभियान चलाया जाता तो लोगों को परेशानी नहीं होती और स्टेशन पहुंचने में काफी सहूलियत होत...