मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर। स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की दोपहर यात्री शेड से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है। मृतक भिखारी बताया गया है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतक की उम्र 50 साल से अधिक है। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि आसपास के थानों को मृतक का फोटो शेयर किया गया है। पहचान के लिए शव को 72 घंटे पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...