जमशेदपुर, जनवरी 16 -- जमशेदपुर। टाटानगर चौक से दुकानों को तोड़ने का अभियान रेलवे ने 3 घंटे लेट से शुरू किया। पहले रेलवे ने 10 बजे से अभियान चलाने की जानकारी दी थी टाटानगर के आरपीएफ जवान भी जेसीबी लेकर तैयार थे लेकिन मजिस्ट्रेट के आने में विलंब होने से अभियान लेट से शुरू हुआ है। इधर जेसीबी चलने के साथ ही स्टेशन रोड के दुकानदारों में दहशत फैल गई। दुकानदारों ने कहा कि वर्षों की रोजी-रोटी का साधन आज रेलवे ने छीन लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...