खगडि़या, दिसम्बर 22 -- खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैण्ड तक रविवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन फुटकर दुकानदारों ने एक बार फिर दुकान लगाना शुरु कर दिया। इधर रविवार को कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के सामान जब्त किए गए। वही ंसख्त हिदायत दिया गया कि अगर अब फिर से दुकानें सजाई गई तो अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। इधर कार्रवाई शुरु होती ही फुटकर दुकानदार अपने अपने सामान लेकर भाग रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...