मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में शुक्रवार को कार में स्कूटी सवार ने ठोकर मार दी। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस कार और स्कूटी के साथ दोनों के चालकों को पकड़ कर थाने ले गई। देर शाम तक दोनों से पूछताछ की जा रही थी। बताया गया कि दोनों पक्ष पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर शराब पीकर स्कूटी चलाने और ठोकर मारने का आरोप लगाया है। वहीं, नगर पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है। आवेदन के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...