मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। यातायात पुलिस की ओर से स्टेशन रोड में अवैध पार्किंग करने वाले ऑटो चालकों का चालान काटा गया। दो घंटे तक सघन अभियान चलाया गया। बीते 25 अगस्त को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 'स्टेशन रोड में सड़क पर अवैध पार्किंग से दुकानदारों को दुश्वारी, यात्रियों की छूट रही गाड़ी शीर्षक से खबर छपी थी। खबर छपने के तीन दिन के अंदर यातायात पुलिस ने स्टेशन रोड में कार्रवाई शुरू कर दी। ट्रैफिक डीएसपी महेश चौधरी के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर व ट्रैफिक पुलिस बल ने स्टेशन रोड में दो घंटे तक अवैध ऑटो पार्किंग पर अभियान चलाकर सख्ती की। इस दौरान काफी संख्या में चालकों का चालान काटा। इससे दो घंटे तक स्टेशन रोड में ऑटो चालकों में अफरातफरी मची रही। सीएनजी ऑटो के साथ-साथ अधिक संख्या में ई-रिक्शा का चालान क...