मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन रोड में रविवार की शाम करीब पांच बजे बाइकर्स गैंग के दो बदमाशों ने दिल्ली से उतरी एक युवती का मोबाइल फोन झपट लिया। दिल्ली निवासी गजाना ने नगर थाना के ओडी पदाधिकारी से इसकी शिकायत की है। युवती ने बताया है कि उसके मामा का घर रक्सा इलाके में है। वह अपने भाई के साथ मामा की शादी में शामिल होने आई थी। रविवार को ट्रेन से उतरने के बाद वह ऑटो पकड़कर मामा के घर जाने के लिए स्टेशन रोड की ओर बढ़ रही थी। जैसे ही वह मेन रोड पर पहुंची, पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया और मोतीझील पुल की ओर फरार हो गए। बदमाश इतनी तेजी से भागे कि कोई उन्हें पहचान भी नहीं सका। घटना के बाद युवती अपने भाई के साथ नगर थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आवेदन के आधार ...