मधुबनी, दिसम्बर 4 -- मधुबनी । शहर के टाउन क्लब रोड स्थित स्टेशन रोड मोहल्ला बुनियादी सुविधाओं के अभाव में गंभीर समस्याओं से गुजर रहा है। मोहल्ले के निवासी राजू कुमार राज, किशाेरी शरण, प्रमोद राम, संजीव ठाकुर, मो. इम्तियाज और शंभू साह ने बताया कि क्षेत्र में नाला की समुचित व्यवस्था नहीं है। जो नाला बना भी है, वह आधा-अधूरा है, इसके कारण हल्की बारिश में भी पानी की निकासी नहीं हो पाती और मोहल्ला जलजमाव की समस्या से घिर जाता है। इसके अलावा क्षेत्र में पार्किंग, पेयजल एवं सार्वजनिक शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाओं का अभाव है। नल-जल योजना का बुरा हाल: मोहल्ले में नल जल योजना के तहत पाइप तो बिछा दिए गए, लेकिन योजना आज तक चालू नहीं हुई। इससे लोगों को स्वच्छ पेयजल तक आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। गरमी में जलस्तर नीचे जाने से परेशानियों का सामना करन...