मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्टेशन रोड में ई-रिक्शा चालक बास्कित कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। घटना शुक्रवार की है। इस संबंध में मनियारी थाना क्षेत्र के महमदपुर मुबारक गांव के रहने वाले पीड़ित ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसमें पुलिस को बताया है कि वह स्टेशन से बैरिया रूट में ई-रिक्शा चलाते हैं। घटना से पूर्व स्टेशन रोड में विपरीत दिशा से एक ट्रैक्टर आया और उसकी गाड़ी में ठोकर मार दी। वह कारण पूछा तो उसके साथ मारपीट करने लगा। कुछ देर में पांच-छह आदमी और आ गया और उसकी बेरहमी से पीटा कर दी। इससे उसका सिर फट गया। घटना के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मामले को लेकर दूसरे पक्ष से एक कंपनी के प्रोजेक्ट प्रबंधक ब्रजकिशोर ने नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इस...