मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। यातायात पुलिस ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी स्टेशन रोड में अवैध पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई की। आटो चालकों का चालान काटा और दो ऑटो को जब्त भी किया। हिन्दुस्तान अखबार में 25 अगस्त को स्टेशन रोड पर ऑटो चालकों की मनमानी पर खबर छपी थी। उसके बाद यातायात पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। ट्राफिक डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को भी अभियान चलाकर स्टेशन रोड के ऑटो चालकों का चालान काटा गया। कागजात की जांच भी की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अगर ऑटो चालकों की मनमानी जारी रही तो चालकों पर एफआईआर भी की जाएगी। ऑटो चालकों को स्टेशन रोड में यातायात पुलिस की ओर से माइकिंग कर हिदायत दी जा रही है। कहा जा रहा है कि पूर्व से निर्धारित पड़ाव स्थल पर ही ऑटो खड़ा करें। अगर ...