नवादा, जनवरी 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने बंग इंडिया कम्पनी के अधिकृत जांच अधिकारी के साथ छापेमारी कर स्टेशन रोड से भारी मात्रा में डालडा के नकली स्टीकर बरामद किये। घटना 23 जनवरी की शाम की बतायी जाती है। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान सोनी प्रेस से 41 सौ नकली स्टीकर बरामद किये। बताया जाता है कि बंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा अधिकृत पायरेसी डिफेंस फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जांच अधिकारी रंजीत कुमार सिंह को नवादा शहर के स्टेशन रोड में कम्पनी के डालडा रिफाइंड सोयाबीन आयल के नकली स्टीकर बनाने की सूचना मिली थी। सूचना पर नगर थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी। ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत प्राथमिकी इस मामले में कम्पनी ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 103/104 एवं 63/64/65 के तहत नगर थाने में प्राथमिकी द...