बक्सर, सितम्बर 16 -- बक्सर। नगर में हल्की बारिश हो जाने पर भी घंटों बिजली गुल हो जाती है। मंगलवार की शाम चार बजे के करीब महज 15-20 मिनट तक बारिश हुई। लेकिन, बारिश के दौरान कटी बिजली कई घंटे तक गायब रही। इस दौरान स्टेशन रोड से लेकर नगर के अन्य हिस्सों में बिजली कटी रही। जिससे बड़े प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में कामकाज ठप रहा। दूसरी तरफ, बिजली कटने के कारणों के बारे में कंपनी के कर्मियों से पूछे जाने पर वे फाल्ट आने और उसे दुरूस्त करने की बात कह कर फोन रख देते थे। बिजली कटने के चलते लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...