अररिया, जून 18 -- जोगबनी, हि.प्र.। भारत के अंतिम छोड़ का यह स्टेशन का पहुंच पथ जर्जर और बदहाल रहने से नेपाल से आने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेपाल से परिभ्रमण में आने वाले लोग नाक पर रुमाल लेकर चलने को विवश है जो दु:खद है जबकि जोगबनी स्टेशन निरीक्षण के लिए आए तत्कालीन रेल जीएम चेतन श्रीवास्तव ने संबंधित विभाग को उक्त सड़क मरम्मत करने का निर्देश दिया था। जीएम के निर्देश का भी संबंधित विभाग अनदेखी कर रहे हैं। स्टेशन रोड के दुकानदार का कहना है कीचड़ और जलजमाव के कारण ग्राहक दुकान तक पहुंचने में कतराते हैं। स्टेशन रोड में करीब तीन दर्जन दुकान है। स्टेशन रोड की नियमित सफाई भी नहीं हो रही है। सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी का है। पानी निकासी के लिए टेंडर भी होता है लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं होता है। स्थानीय सांसद प...