धनबाद, दिसम्बर 15 -- धनबाद, वरीय संवाददाता अन्नपूर्णा रसोई सेवा संस्था जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संस्था की ओर से प्रतिदिन स्टेशन रोड में स्टॉल लगाकर जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है। कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर रहनेवाले लोगों के लिए भोजन के साथ-साथ गर्म कपड़ों का वितरण करती है। इसी क्रम में रविवार को भी स्टेशन रोड में लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि इसका उद्देश्य मानवता की सेवा है। सबसे बड़ी जरूरत भोजन है, जहां कई लोग दो वक़्त की रोटी जुटाने के लिए संघर्ष करते हैं, वहीं अन्नपूर्णा रसोई गरीब एवं असहाय लोगों को नि:शुल्क भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का अद्भुत कार्य कर रही है। बताया कि यह सिर्फ एक रसोई नहीं, बल्कि मानव सेवा और करुणा का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...