मैनपुरी, मई 25 -- स्टेशन रोड के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे 45 पेड़ों की कटाई शुरू हुई तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने सड़क पर ही कटे हुए पेड़ों की टहनियों को सड़क पर डालकर जाम लगा दिया गया। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों से भीड़ की नोकझोक हुई। बाद में गुस्साए लोगों को समझाया गया तो ढ़ाई घंटे बाद जाम खोल दिया गया। इस दौरान स्टेशन रोड पर कुछ लोगों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी। भांवत चौराहा से लेकर क्रिश्चियन तिराहा तक लगभग 1.5 किमी. लंबा फोरलेन बनाया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 4 करोड़ का बजट जारी किया है। फोरलेन के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इस चौड़ीकरण के दौरान बाधा बनने वाले 45 पेड़ चिह्नित किए गए और उन्हें काटने के लिए वन विभाग ने अनुमति हासिल कर ली गई। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने पेड़ों की कटाई शुरू...