पीलीभीत, अप्रैल 22 -- शहर में मीना बाजार के ठीक सामने पानी की लीकेज और बिजली के एक पोल को शिफ्ट कराने के चलते सैकड़ों घरों में जलापूर्ति का काम रोक दिया गया। अपराहन से सैकड़ों उपभोक्ताओं की रोकी गई जलापूर्ति को शाम तक सुचारू कर देने का दावा किया गया। हालांकि मरम्मत कार्य के चलते स्टेशन रोड पर अपराहन में जाम भी लगा। इसमें लोग परेशान होते रहे। मीना बाजार के ओवरहेड टैंक के पास सड़क के नीचे पानी की पाइप लाइन रिस रही थी। रविवार को इसकी जानकारी की गई तो बिजली के पोल की वजह से पानी की पाइप लाइन डैमेज होने का मामला सामने आया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। सड़क के नीचे खोदाई कर इसे सही कराने का प्रयास किया गया। पर जब सफलता नहीं मिली तो सोमवार को अपराहन में मीना बाजार के ओवरहैंड टैंक से जुड़े सैकड़ों उपभोक्ताओं की जलापूर्ति को रोक दिया गया। गर्म...