मैनपुरी, जुलाई 7 -- 4 करोड़ से अधिक का बजट स्टेशन रोड को फोरलेन बनाने में खर्च किया जा रहा है। लेकिन स्टेशन रोड पर शासन प्रशासन और नगर पालिका की ओर से पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं हो रहा। घरों के बाहर वाहन चालक अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। जिससे लोगों को आवागमन के दौरान बड़ी परेशानी हो रही है। स्टेशन रोड पर अवैध अतिक्रमण और फुटपाथ पर किए गए कब्जों की वजह से आवागमन में हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों भांवत चौराहे से लेकर क्रिश्चियन तिराहे तक स्टेशन रोड को फोरलेन बनाने का काम चल रहा है सड़क चौड़ी हो रही है। बीच में डिवाइडर बनने का काम भी होगा। इस मार्ग के फोरलेन बनने से शहर को आवागमन के दृष्टिगत फायदा होगा या नुकसान। यह तो आने वाले दिनों में तय होगा। मगर इस मार्ग पर वाहन खड़े करने के लिए कोई सुविधा नहीं है। जिसके चलते ...