कानपुर, नवम्बर 2 -- कैंटोमेंट बोर्ड ने 6 नवंबर तक खाली करने का थमाया नोटिस वरना चलेगा बुलडोजर रामलीला चौराहे से डिलाइट टॉकीज तक दोनों ओर 40-40 फीट चौड़ी की जाएगी सड़क कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जीटी रोड से सेंट्रल स्टेशन कैंट साइड जाने वाली सड़क दोनों ओर 40-40 फीट चौड़ी की जानी है। लेकिन रामलीला ग्राउंड से स्टेशन के गेट एक नंबर के सामने तक 112 गुमटी, ठेले और अवैध कब्जेदार बाधक बने हैं। सड़क चौड़ीकरण करने वाले ठेकेदार की गुजारिश पर कैंटोमेंट ने 112 कब्जेदारों को नोटिस जारी करके कब्जे 6 नवंबर तक खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। तय तिथि तक कब्जे न हटाए तो कैंटोमेंट बोर्ड बुलडोजर चला फुटपाथ कब्जा मुक्त करेगा। सुबह, शाम और रात के समय कानपुर से चलने वाली ट्रेनों के आने-जाने के समय कैंट साइड लोड रहता है। इस वजह से जाम लगता है। इसके मद्देनजर कैंटोम...