मोतिहारी, जुलाई 6 -- शहर का स्टेशन रोड मोतिहारी का सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। इसपर दिन-रात ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। इस व्यस्त सड़क के किनारे सूखे और विशालकाय पेड़ों का होना हर पल एक बड़े हादसे का जोखिम पैदा करता है। शहरवासियों को इस बात का डर है कि अगर इन सूखे पेड़ों को जल्द नहीं हटाया गया, तो किसी दिन एक और बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी भरपाई मुश्किल होगी। विश्वप्रकाश कुमार, प्रेमनाथ, ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार व ललन ठाकुर आदि शहरवासियों का कहना है कि महोगनी के सभी पेड़ काफी पुराने और विशालकाय हैं। आंधी-तूफान आने पर हरे-भरे पेड़ों के भी गिरने का खतरा बना रहता है। इनका सुझाव है कि व्यस्त सड़कों के किनारे महोगनी जैसे विशाल पेड़ों के बजाय बौनी प्रजाति के पौधे लगाए जाने चाहिए, ताकि अगर इन पेड़ों के गिरने पर खतरा कम हो सकेगा। यह समस्...