बेगुसराय, फरवरी 2 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन रोड की मुख्य सड़क पर नाला का गंदा पानी बह रहा है। गंदा पानी से निकल रही बदबू से स्थानीय लोगों, राहगीरों व दुकानदारों का जीना मुहाल हो गया है। स्थिति यह है कि धीरे-धीरे सड़क पर जलजमाव की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों से लेकर बाइक सवार व अन्य वाहन चालकों को किसी अनहोनी की आाशंका बनी रहती है। जलजमाव से स्टेशन रोड व आसपास की करीब दो हजार की आबादी प्रभावित है। लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। बता दें कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न नालों से गंदा पानी मुख्य नाला में बहाया जाता है। इस नाला के माध्यम से पानी को पूरब दिशा में बहाया जाता है। जब मुख्य नाला जाम होगा तो शहर की मुख्य सड़कों पर इसी तरह जलजमाव का संकट पैदा होता रहेगा। समाजसेवी दिलीप सिन्...