जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जुगसलाई नगर परिषद और रेलवे प्रशासन सफाई का दावा करते हैं, लेकिन सोमवार को आधे घंटे की बारिश में सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। नालियों से कचरा साफ न होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। स्टेशन रोड पर जगह-जगह पानी जमने से दो-चार पहिया वाहनों के आवागमन में परेशानी हुई। इसी तरह, बागबेड़ा-जुगसलाई के डीबी रोड नाला पर भी बारिश का पानी जमने और कचरे के ढेर होने के कारण दोपहर में जाम लग गया। वहीं, जुगसलाई स्थित रेलवे अंडरब्रिज की सड़क पर भी पानी जमने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...