गिरडीह, नवम्बर 27 -- डुमरी, प्रतिनिधि। ईसरी बाजार उत्तरी एवं दक्षिणी के ग्रामीणों ने स्टेशन रोड के जर्जर सड़क को लेकर बुधवार को पंसस के नेतृत्व में उपायुक्त गिरिडीह को आवेदन सौंपकर जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पारसनाथ स्टेशन रोड ईसरी बाजार की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है, जिसके माध्यम से प्रतिदिन हजारों जैन श्रद्धालु पारसनाथ स्टेशन होते हुए विश्व प्रसिद्ध तीर्थ सम्मेद शिखरजी मधुबन पहुंचते हैं। आवेदन में कहा गया कि इसी मार्ग पर जैन उच्च विद्यालय सहित तीन मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय, ठाकुरबाड़ी, शिवालय, दो दुर्गा मंडप और तीन जैन मंदिर स्थित हैं। साथ ही तीन धर्मशाला, कई विवाह भवन एवं दो वार्षिक मेला तथा साप्ताहिक हाट भी इसी मार्ग होकर लोग जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, नाली व्यवस्था पूरी तरह बाधित है जिससे गंदा पानी...