गिरडीह, सितम्बर 3 -- डुमरी, प्रतिनिधि। उत्पाद अधीक्षक गिरिडीह को इसरी के पंचायत समिति सदस्य रिक्की जायसवाल ने आवेदन देकर इसरी स्टेशन रोड में प्रस्तावित खुदरा शराब की दुकान अन्य जगह खुलवाने की मांग की है। आवेदन में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइंस के विरुद्ध स्टेशन रोड ईसरी बाजार में पारसनाथ उच्च विद्यालय एवं पारसनाथ मध्य विद्यालय के 100 मीटर के समीप खुदरा शराब दुकान खोली जा रही है। दुकान खुलने से छात्र छात्राओं का पठन पाठन प्रवाहित होगा। साथ ही साथ शराब दुकान के 50 मीटर की दूरी पर राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी एवं शिव मंदिर स्थित है। जहां पर इसरी बाजार की माताएं एवं बहनें प्रतिदिन संध्या आरती पूजन करती हैं। ऐसे माहौल में स्टेशन रोड इसरी बाजार में खुदरा शराब दुकान खुलने से ठाकुरवाडी परिसर में पूजन एवं भक्ति कार्य के लिए आने वाली महिलाएं असहज ...