मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की टीम ने स्टेशन रोड और कंपनीबाग रोड में विशेष सफाई अभियान चलाया। इससे रविवार को संबंधित सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा कम कचरा दिखा। दरअसल, दोनों जगहों पर सड़क किनारे लीची के पत्तों का ढेर लग गया था। सड़कों की सफाई या कचरे का पूरा उठाव नहीं हो पा रहा था। इससे दोनों इलाके में स्मार्ट सिटी के नाले भी कचरा भर गए हैं। इसको देखते हुए अतिरिक्त कर्मी व वाहन लगाकर सड़कों की सफाई के साथ कचरे का उठाव किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...