मोतिहारी, सितम्बर 27 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 22 अंतर्गत बापूधाम रेलवे स्टेशन से सटे विभिन्न गलियों व मोहल्लों का बुरा हाल है। स्टेशन से जानपुल रोड में मुख्य नाला जाम है। वर्षों पहले बना यह नाला कई जगह ध्वस्त हो चुका है। मुख्य नाला खुला होने की वजह से अक्सर जाम भी हो जाता है। इस नाला की निकासी भी नहीं है। आगे जाकर इस नाला को अधूरा छोड़ दिया गया है। मुख्य नाला नाला से जुड़ी गलियों का नाला अक्सर जाम रहता है। गलियों में जमा पानी की निकासी सही से नहीं हो पाती है। इससे गली की सड़कों पर जलजमाव रहता है। इससे लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है। इस कारण गली व मोहल्ले के बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं को ज्यादा परेशानी है। अभी दुर्गा पूजा में भी कीचड़ होकर लोगों को गंदा पानी होकर गुजरना पड़ रहा है। सड़क ऊंची होने से बढ़ी परेशानी : म...