शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- शाहजहांपुर, संवददाता। वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन होने के बाद जनपद के लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब रेलवे के एनआर की ओर से वंदे भारत एक्सप्रेस का मिनट टू मिनट का शेड्यूल जारी करने का पत्र वायरल हो रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल पत्र के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस सहारनपुर से सुबह 5:05 बजे चलेगी। शाहजहांपुर में 11:07 मिनट पर पहुंचेगी। दो मिनट के बाद फिर सीतापुर होते हुए गोमतीनगर को निकल जाएगी। वहीं शाम में छह बजकर आठ मिनट पर शाहजहांपुर में रुकेगी। पत्र सामने आने के बाद जनपद के लोगों में खुशी का माहौल है। हालांकि रेलवे के अधिकारियों की मानें तो टाइम जारी किया गया है, कब से चलेगी इसका निर्धारण किया जा रहा है। बहुत जल्द बताया जाएगा। वायरल पत्र की पुष्टि न...