छपरा, मई 2 -- 12 की जगह 8 घंटे ड्यूटी ले रेल प्रशासन ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आह्वान पर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरों ने लगाया काला बैच स्टेशन मास्टरों ने कहा- 12 घंटे ड्यूटी से स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर छपरा, हमारे संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर संगठन के आह्वान पर ड्यूटी में मौजूद सभी स्टेशन मास्टरों ने अपनी मांगों को लेकर काला बैच लगाया व सरकार की नीति व रेल प्रशासन के विरोध में रोष जताया। स्टेशन मास्टरों का कहना था कि 12 घंटे के बदले 8 घंटे ड्यूटी की जाए । वेतन में वृद्धि, ड्यूटी के घंटे कम करना व इसके अलावा उन्हें साप्ताहिक अवकाश और छुट्टी में भी वृद्धि चाहिए। 12 घंटे ड्यूटी करने के कारण स्टेशन मास्टरों को ओवरटाइम का भुगतान नहीं मिलता है। वे चाहते हैं कि उनका वेतन बढ़ाया ज...