कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मामले का किया विरोध फोटो- सिराथू, हिंदुस्तान संवाद। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सिराथू स्टेशन पहुंचने वाले एक मार्ग को अब बैरिकेट कराते हुए बंद करा रहा है। इससे यात्रियों को समस्या का सामना आने वाले दिनों में करना होगा। इसे लेकर स्थानीय लोगों में जहां नाराजगी देखने को मिल रही वहीं व्यापारियों ने रविवार को रेलवे प्रशासन के इस कार्य का पुरजोर विरोध किया। सिराथू रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के दो प्रमुख मार्ग हैं। पहला मार्ग सैनी की ओर से आता है, जिससे कड़ाधाम, अझुवा, दारानगर, देवीगंज, गुलामीपुर समेत लगभग 80 गांव के लोग स्टेशन पहुंचते हैं। दूसरा मार्ग सिराथू-मंझनपुर रोड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू होकर जाता है। इसका उपयोग सिराथू, करनपुर, उदिहीन बुजुर्ग, रामपुर धमावां सहित लगभग 40 गांवों ए...