आजमगढ़, मई 15 -- सरायमीर। कस्बे के थाना मोड़ पर खुली नाली और टूटी पटिया दुर्घटना को दावत दे रही है। नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत करने के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि इस संपर्क मार्ग पर सैकड़ों लोगों के साथ ही छोटे-बडे़ वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सरायमीर कस्बा के थाना और रेलवे स्टेशन मार्ग पर नाली की पटिया टूटी हुई है। नाली खुली हुई है। इस मार्ग पर बैंक, अस्पताल,रेलवे स्टेशन और थाना सहित दर्जनों दुकाने है। इसके अलावा छोटे बडे़ वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। नाली खुली होने से उससे उठ रही दुर्गंध से जहां एक तरफ स्थानीय लोग परेशान रहते हैं। वहीं राहगीर खुली नाली होने के कारण आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। कस्बे के महमुदुल हसन, संतोष यादव, साकिब आदि ने बताया कि नाली और पटिया का मानक ...