चम्पावत, अगस्त 10 -- लोहाघाट। नगर लोहाघाट के स्टेशन बाजार में दुकानों के आगे व्यापारियों के वाहन खड़े होने पर पुलिस चालानी कार्रवाई करेगी। आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में शनिवार को 'दुकानों के आगे खड़े दोपहिया वाहन बने समस्या' खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका और पुलिस ने लिया संज्ञान। पुलिस ने दुकानों के आगे नियत समय के लिए केवल ग्राहकों के वाहनों को ही खड़ा रहने की अनुमति दी है। नगर के स्टेशन बाजार में दुकानों के आगे रोजाना दुपहिया वाहनों के खड़े होने पर ग्राहकों को दुकानों में जाने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी। जिसमें नगर के वरिष्ठ व्यापारी हरीश चन्द्र पांडेय, दिनेश ढेक, दीपक राय, हेमंत राय, बंटी सक्सेना आदि कई व्यापारियों ने दुकानों के आगे वाहनों को हटाने की मांग की। जिस पर नगर पालिका और पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर स्टेशन...