जमशेदपुर, मई 9 -- टाटानगर स्टेशन पोर्टिको के फुटपाथ से बुधवार को एक 60 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। स्टेशन ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मियों की सूचना पर जीआरपी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेज दिया। रेल पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। महिला की अबतक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल सकेगा। वहीं, शव को पहचान के लिए तीन दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। एक ऑटो चालक ने रेल पुलिस को बताया कि महिला दिनभर स्टेशन क्षेत्र में यात्रियों से मांगकर अपना गुजारा करती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...